पंजाब के नए सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर रंधावा और ओमप्रकाश सोनी ने भी ली शपथ

समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ, 20 सितंबर। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद रविवार को चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी ने आज यानी सोमवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है।
इसके साथ ही सुखजिंदर रंधावा और ओमप्रकाश सोनी पंजाब ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। संभावनाएं जताई जा रही है कि उन्हें राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
राहुल गांधी, हरीश रावत और अजय माकन की मौजूदगी में राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

खास बात यह रही कि इस शपथग्रहण समारोह से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूरी बनाए रखी और वह इसमें शामिल नहीं हुए। हालांकि, खबरों के मुताबिक अब शपथ लेने के बाद आज दोपहर एक बजे के आसपास चन्नी कैप्टन से मिलने के लिए उनके फार्म हाउस पर जाएंगे।

 

Comments are closed.